Premchands biography in hindi

  • Premchands biography in hindi
  • Premchands biography in hindi youtube.

    आज इस आर्टिकल में हम आपको मुंशी प्रेमचंद की जीवनी – Munshi Premchand Biography Hindi के बारे में बताएगे।

    मुंशी प्रेमचंद की जीवनी – Munshi Premchand Biography Hindi

    भारत के प्रसिद्ध लेखकों में जाने-माने मुंशी प्रेमचंद को उपन्यास सम्राट भी कहा जाता है.

    उनके उपन्यास हिंदी साहित्य की ऐसी विरासत है जिसके बिना हिंदी का विकास का अध्ययन अधूरा है.

    आज भी मुंशी प्रेमचंद के उपन्यास बहुत सी किताबों में आते हैं.

    आज आर्टिकल में हम आपको मुंशी प्रेमचंद के बारे में बताने जा रहे हैं.

     

    जन्म – मुंशी प्रेमचंद की जीवनी

    प्रेमचंद का जन्म 31 जुलाई 1880 वाराणसी के निकट लमही गांव में हुआ.

    उनके पिता का नाम मुंशी अजायबराय लमही और उनकी माता का नाम आनंदी देवी था.

    उनके पिता लमही में डाक मुंशी थे.

    Premchands biography in hindi

  • Premchands biography in hindi
  • Premchands biography in hindi pdf
  • Premchands biography in hindi youtube
  • Munshi premchand biography in hindi
  • Premchands biography in hindi language
  • मुंशी प्रेमचंद का मूल नाम धनपत राय था.

    शिक्षा

    उनकी शिक्षा का आरंभ उर्दू, फारसी भाषा से हुआ. शुरुआत से ही उनको पढ़ने लिखने का बहुत ही शौक था. 13 वर्ष की आयु में उन्होंने तिलिस्म-ए-होशरूबा पढ़ ली और उन्होंने उर्दू के मशहूर रचनाकार के कई उपन्यास भी पढ़ें.

    मेट्रिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद